बस में धधकती आग में कई बरातियों की थम गईं सांसें

बस में धधकती आग में कई बरातियों की थम गईं सांसें

गाजीपुर।  जिले में बरातियों से भरी बस में आग लगने से कई लोग झुलस गए हैं। जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरुष बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक विवाह समारोह संपन्न होने के बाद बस में सवार लोग महाहर धाम जा रहे थे। इसी दौरान एचटी लाइन के संपर्क में आने से मिनी बस में आग गई। बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस दौरान धधकती आग में कई जिंदगिंयां थम गईं। हादसे के दौरान बस से कूदकर कईयों ने अपनी जान बचाई। एक महिला बिलखते हुए बताया कि बस में बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं। आग की लपटें देख लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। बस में आग लगने के बाद कई लोगों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में बचे लोग रोते-बिलखते अपने लोगों को ढूंढते रहे। वहीं कई लोगों को झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गाजीपुर जिले के मरदह थाना के 400 मीटर के पास हुई। एचटी तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई है देखा जा रहा है। कितने लोगों की मौत हुई है। अभी यह बता पाना मुश्किल है। मंजर देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था, हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि ईश्वर ऐसा दिन किसी को न दिखाएं। शादी वाले घर में घटना को लेकर कोहराम मचा है।