गंभीर हालत में बरामद हुई युवती, दुष्कर्म की आशंका
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के में सरायमीर थाना क्षेत्र के महाजनी टोला मोहल्ला में युवती को अपहृत कर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। युवती गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति के घर से रात में बरामद हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। एसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर डेरा डाले हैं। दुकाने बंद हैं और तनाव का माहौल बना हुआ है।
सरायमीर कस्बे के महाजनी टोला मोहल्ले की रहने वाली युवती मंगलवार को दिन में अपने एक मकान से दूसरे मकान पर जा रही थी। इसी बीच मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे अपहृत कर लिया और वहीं के एक मकान में लेकर चले गए। काफी देर तक युवती के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।देर रात युवती को मौका मिला तो उसने अपहरणकर्ताओं के ही मोबाइल से परिजनों को यह बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक धार्मिक स्थल के सामने वाले मकान में बंद कर रखा है। जिस पर परिजन वहां पहुंचे तो वह बहुत गंभीर हालत में मिली।घटना की जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।एसपी ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर युवती के परिजनों व आक्रोशित लोगों को शांत कराया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, युवती को कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया था, जो गंभीर अवस्था में बरामद हुई है। जिला अस्पताल उसे इलाज के लिए भेजा गया है। तीन-चार युवकों पर अपहृरण की बात परिजन मौखिक रुप से कह रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई हैं। फोर्स तैनात है, जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।