सिंहवार हत्याकांड का खुलासा: चाचा ने ही की थी भतीजे की हत्या

जमीनी विवाद और आशनाई बनी हत्या की वजह, पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में युवक अनिल भारती (28) की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार शाम पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अनिल के चाचा सिरजू भारती को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।
हत्या की वजह
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू ने बताया कि आरोपी सिरजू ने जमीन विवाद और भतीजे की उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने की वजह से हत्या की। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 28 अगस्त की रात करीब 11 बजे उसने अनिल को पाही पर सोते समय हंसिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी का पता लगाया। बीती रात उसे गौरा अंडर पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया भी बरामद हुआ। सिरजू ने बताया कि वारदात के बाद उसने हथियार घर के पीछे नीम के पेड़ के पास घास में फेंक दिया था।
पुलिस का दावा
चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए जाने पर सिरजू ने हत्या की पूरी साजिश और वारदात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।