बीके शिवानी बताएंगी,'जीवन में शांति और खुशियों का पासवर्ड'

 बीके शिवानी बताएंगी,'जीवन में शांति और खुशियों का पासवर्ड'

गोरखपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर केंद्र प्रभारी बीके पारूल ने बताया कि संस्था की अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दो घंटे शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक लोगों के बीच में होंगी। गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेशन परिसर में इसका आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी बुधवार को गोरखपुर में रहेंगी। सैयद मोदी रेलवे स्टेशन में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों संग संवाद करेंगे। वो लोगों के बीच जीवन में असीम शांति और खुशियों का पासवर्ड विषय पर अपने अनुभव साझा करने के साथ उनके प्रेरणादायी उद्बोधन से जोड़ेंगी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर केंद्र प्रभारी बीके पारूल ने बताया कि संस्था की अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दो घंटे शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक लोगों के बीच में होंगी। जीवन का प्रेरणादायी उद्बोधन कार्यक्रम में लगभग 6 हजार लोगों के बैठने का इंताम किया गया है। सभी का प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क होगा। लेकिन, आने वालों को प्रवेश पास लेकर आना होगा। एक पास पर चार लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। बताया कि जिनके पास प्रवेश पास नहीं होगा वो कार्यक्म स्थल पर लगे स्टॉल से इंट्री पास ले सकते हैं।