स्वतंत्र देव सिंह ने सुनी फ़रियाद, निस्तारण का दिलाया भरोसा
वाराणसी(रणभेरी): उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इन दिनों वाराणसी के दौरे पर है। इसी क्रम में बुधवार को जल शक्ति मंत्री का जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय आना हुआ। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। जिसमे नगरनिगम की मेयर मृदुला जयसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने स्वतंत्र देव सिंह से भेट की। इसके बाद चार उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे कुछ फरियादियों की समस्या की सुनवाई भी की साथ ही मामले के निस्तारण के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि बुधवार सुबह स्वतंत्र देव सिंह ने काशी में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मेयर मृदुला जायसवाल सहित नगर निगम की टीम व भाजपा नेता भी मौजूद रहे। अभियान की शुरुआत महावीर मंदिर से हुई। रास्ते मे पड़े प्लास्टिक व कूड़े को उठाते हुए मंत्री अर्दली बाजार की तरफ दलबल के साथ गए। जलशक्ति मंत्री स्वत्रंत देव सिंह, अर्दली बाजार में चाय की चुस्की लेते नजर आए। उनके साथ मेयर मृदुला जायसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पार्षद अशोक मौर्या आदि लोग भी थे।