वाराणसी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर के किए दर्शन पूजन

वाराणसी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर के किए दर्शन पूजन

वाराणसी (रणभेरी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर के में दर्शन पूजन किए। साथ ही कॉरिडोर में भी भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है। भूपेंद्र चौधरी सुबह करीब ग्यारह बजे रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

 काशी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक जोरदार स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाडे़ और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर मीडिया से बातचीत की। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच पर बोले, गैर कानूनी काम को क्या संरक्षण देना चाहिए। जिन्होंने अनैतिक संपत्ति अर्जित की है, अराजकता, गुंडागर्दी, बेइमानी और भ्रष्टाचार से साम्राज्य खड़े कर लिए तो क्या उनको संरक्षण देना चाहिए। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में यही विषय शामिल हैं। भूपेंद्र सिंह बोले कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें यही जनादेश दिया है। जिन्होंने अनैतिक काम किए हैं उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई तनाव लेने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री और पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। चौधरी की नियुक्ति से ना केवल पार्टी ने जाट वोट बैंक को साधा है बल्कि लगातार दूसरी बार पिछड़े वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर पश्चिम से पूर्वांचल तक पिछड़े और अति पिछड़े वोट बैंक को भी साधे रखने की कोशिश की है। चौधरी भाजपा के 14वें प्रदेश अध्यक्ष हैं, पार्टी ने पहली बार किसी जाट नेता को संगठन की कमान सौंपी है।