मदरसों के सर्वे का काम पूरा: 84 मदरसों के पास मान्यता नहीं,15 तक DM शासन को देंगे सर्वे रिपोर्ट
वाराणसी (रणभेरी): यूपी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। जिलों में रिपोर्ट कंपाइल की जा रही है, जो कि 15 नवंबर को शासन के गृह विभाग को सौंपी जाएगी। वाराणसी में भी शासन के आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने सर्वे किया। 84 मदरसे ऐसे मिले, जिनकी मान्यता नहीं थी।
मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। जिले के मदरसों में बच्चों को मिल रहीं सुविधाएं, संचालित पाठ्यक्रम समेत 11 बिंदुओं पर जांच पड़ताल पूरी हो चुकी है। तीनों तहसील के उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ की अगुवाई में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की है। अधिकारियों की जांच में 84 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित मिले हैं। इसमें बच्चों की संख्या बहुत कम है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में घरों में मदरसे और कुछ जगहों पर मस्जिदों में मदरसे संचालित है।