परिजनों की डांट के बाद छात्रा ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

 परिजनों की डांट के बाद छात्रा ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित उकथीं गांव में परिजनों की डांट के बाद 21 वर्षीय छात्रा ने बुधवार को फांसी लगा ली। उसका शव घर के एक कमरे में कुण्डी से लटकता मिला। वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मंगलवार की शाम उकथी निवासी सुक्खू मौर्य की 21 वर्षीया बेटी संजना अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहती थी। लेकिन संजना के घरवालों ने उसे बाहर जाने से मना कर दिया था। लेकिन  छात्रा अपने दोस्तों के साथ जाने पर अड़ी थी। इसको लेकर बुधवार की सुबह कुछ कहासुनी हुई। इसके कुछ देर में  
सब सामान्य हो गया तो परिजनों ने समझाकर कमरे में भेज दिया। फिर वह रोजमर्रा के कामों के बाद बाथरूम में स्नान की तैयारी की और फिर अचानक कमरे में चली गई। दरवाजा अंदर से बंद होने पर काफी देर तक कोई उत्तर नहीं मिलने पर मां बिंदु मौर्य ने आवाज लगाई। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो घबराई मां ने पड़ोसियों को बुलाया। रोशनदान से झांकने पर संजना पंखे से लटक रही थी।

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। सीएचसी नरपतपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। चार बहनों में सबसे छोटी संजना के पिता ट्रक चालक हैं।