अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

वाराणसी (रणभेरी): स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण भारत देश में व्यापक स्तर पर किया जाने वाला अमृत महोत्सव आयोजन अब मात्र बड़े समारोह तक ही सीमित नहीं रहा।यह आयोजन अब जनसहभागिता के साथ गली-मुहल्लों तक पहुँच चूंकि है।आमजनमानस में राष्ट्र भक्ति की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है।वर्तमान पीढ़ियों में राष्ट्रीय स्वाधीनता के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा गुरुवार को रविदास नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

नगर के बलुआबीर से प्रारम्भ होने वाली यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। मार्ग पर्यंत हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामें भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ हर कदम राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए सब कुछ न्यौछावर कर चुके बलिदानियों की याद में बढ़ रहा था। यात्रा कज्जाकपुरा स्थित राम बाग में जाकर संपन्न हुआ।यात्रा में मदन प्रजापति, त्रिलोकी, केवल कुशवाहा, गोपाल यादव, संदीप सिंह, अन्नू, नवीन वर्मा, तारकेश्वर जायसवाल, संतोष चौरसिया, रामेश्वर, सत्यप्रकाश, शिवम अग्रहरि, हिमांशु आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।