बाजार हुए गुलजार,अब ग्राहकों का इंतजार
वाराणसी (रणभेरी सं.)। धनतेरस और दीपावली को लेकर मार्केट में गजब की भीड़ दिख रही है। हर कोई लेटेस्ट इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का आर्डर देने में मशगूल है। इनमें एसी, टीवी, फ्रिज, एलईडी टीवी, गीजर से लेकर वाशिंग मशीन शामिल है। इस बार शोरुम संचालकों ने लेटेस्ट मॉडल की एसी, फ्रीज, गीजर को शोरुम में सजा रखे है, जिसकी बंपर डिमांड है। दुकानों पर एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन समेत माइक्रोवेव जैसे घरेलू सामान दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदारों को एलईडी टीवी की बिक्री जोरों पर चल रही है। कारोबारियों की मानें तो इस बार उत्पादों की कीमतों में भी करीब 10 से 15 फीसद का इजाफा हुआ है। बाजार में 32 इंच स्क्रीन की टीवी करीब आठ हजार रुपये से लेकर 15-16 हजार रुपये तक उपलब्ध है। विभिन्न ब्रांडों की वाशिग मशीन व फ्रीज भी 10 से 25 हजार रुपये तक मार्केट में उपलब्ध है। पांच से 25 हजार रुपये की रेंज का साउंड सिस्टम भी लोगों को भा रहा है। स्वास्थ्य के लिए चिंतित लोगों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए आरओ वाटर फिल्टर भी बाजार में मौजूद है। इंडक्शन चूल्हा, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रानिक्स सामानों के विक्रेताओं को इस बार बाजार से काफी उम्मीदें हैं।
फाइनेंस की सुविधा
खास यह है कि अबकी तमाम कंपनियां डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक व फाइनेंस पर दो ईएमआई की छूट दे रही हैं। बड़े शोरूम में आने वाले अधिकतर ग्राहक बड़े इलेक्ट्रानिक आइटम की मांग कर रहे हैं। बेहतर पिक्चर क्वालिटी बड़ी साइज को स्मार्ट एलईडी व ओएलईडी की बिक्री अधिक है।
खूब खरीद रहे आइटम
विभिन्न शर्तों के अनुसार 10 से 30 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलने से लोग इलेक्ट्रानिक सामान खूब खरीद रहे हैं। डिस्काउंट रेट पर भी यह सुविधा है। सबसे अधिक बिकी ओएलईडी, हाट एंड फूल एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन की हो रही है। काशिका इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि बाजार में दो माह की सुस्ती के बाद तेजी आई है। टीवी व सोलर पैनल की भी खूब बिक्री हो रही है। क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीद पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक का भी आफर चल रहा है। सबसे अधिक 43 इंच के ऊपर की ही स्मार्ट एलईडी बिक रही है। ब्लू टूथ व इंटरनेट की सुविधा होने के कारण लोगों को आसानी हो रही है।
सज कर तैयार हैं आभूषणों की दुकानें
धनतेरस के लिए शहर में आभूषणों की दुकानें भी सज कर तैयार हैं. मगर, महंगाई का असर इस कदर है कि मूर्ति लेनी हो या सिक्का, कम से कम पांच हजार रुपये के साथ बाजार पहुंचें। इससे कम में बात बनने वाली नहीं। दस ग्राम की सोने की मूर्ति की कीमत भी आज के भाव के हिसाब से ली जा रही है। शहर और आसपास के बाजार में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा 10 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक उपलब्ध है। दुकानदारों का कहना है कि यहां इससे ज्यादा वजन के लिवाल नहीं आते। सिक्का और लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों के अलावा आभूषण के बाजार में मांगलिक कार्यों की उपयोगी चांदी की मछली, पान, खड़ाऊं, कटोरा, चम्मच, टिकली, दीया, कजरौटी, कलम आदि भी उपलब्ध हैं। आभूषण के कई दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली में महंगाई के बावजूद मांग बढ़ जाती है।
शहर में सजाये गये वाहनों के शोरूम
धनतेरस और दीपावली को लेकर दोपहिया वाहनों के शो-रूम को सजाया गया है। शहर की लगभग सभी बाइक एजेंसियों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक पोस्टर-बैनर एवं रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है। बाइक की विभिन्न कंपनियों के शोरूम में बाइक की खरीद पर कई तरह के उपहार ग्राहकों को दिये जा रहे हैं, ताकि ग्राहक बाइक खरीदने के लिए खुशी-खुशी आएं। धनतेरस पर आटोमोबाइल मार्केट में एडवांस बुकिंग ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है और सबसे अधिक बुकिंग दो पहिया वाहनों की हो रही है।