सपा कार्यकर्ताओं का कीचड़ में उतरकर विरोध प्रदर्शन: वाराणसी की टूटी सड़कों पर उठे सवाल

सपा कार्यकर्ताओं का कीचड़ में उतरकर विरोध प्रदर्शन: वाराणसी की टूटी सड़कों पर उठे सवाल

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगर की बदहाल सड़कों और गड्ढों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया। बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कीचड़ और पानी भरे गड्ढों के कारण हो रही परेशानियों को उजागर करने के लिए सपा कार्यकर्ता खुद उन गड्ढों में उतर गए और धरना दिया।

यह विरोध वाराणसी नगर निगम मुख्यालय के सामने हुआ, जहां सपा नेता जीशान अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम की अनदेखी के चलते न केवल राहगीर घायल हो रहे हैं, बल्कि सावन के महीने में कांवड़ियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की मुख्य सड़कों, मोहल्लों और धार्मिक मार्गों की मरम्मत की मांग की गई। इसके जवाब में अपर नगर आयुक्त ने एक सप्ताह का समय मांगा और भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़कों को "गड्ढा मुक्त" बना दिया जाएगा।

इस पर सपा ने चेतावनी दी कि अगर सात दिन के भीतर काम नहीं हुआ तो तो वे बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस अनोखे प्रदर्शन ने नगर निगम की लापरवाही और सड़क मरम्मत में हो रही देरी को एक बार फिर से सार्वजनिक चर्चा में ला दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम अपने वादे पर कितना खरा उतरता है।