वाराणसी के चेतगंज पूजा पंडाल में लगी आग, टला हादसा
(रणभेरी): भदोही के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में भीषण अग्निकांड हादसे के बाद अब वाराणसी के चेतगंज स्थित पूजा पंडाल में सोमवार को आग लग गई। इससे पंडाल में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि आग बुझाने के उपकरण पूजा समिति के पास थे। लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पा लिया। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। भदोही अग्निकांड के बाद बनारस में एक बड़ा हादसा टल गया।
ये घटना दोपहर की है। उस समय पूजा पंडाल में आयोजक और पूजा समिति के लोग थे। प्रतिमा के पास दीपक जलाया गया था। हवन सामग्री भी रखी थी। इसी दौरान आसपास रखे सामान में आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद समिति के लोगों की नजर पड़ गई। उन्होंने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। तब तक पूरे पंडाल में धुआ भर गया था। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने समिति के लोगों को हिदायत दी कि दीपक या हवन कुंड के आसपास ज्वलनशील पदार्थ न रखें। इस पंडाल में गुफानुमा रास्ता ही बनाया गया है। घटना का कारण लापरवाही ही थी। लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नही है।