वाराणसी में आभूषण कारोबारियों का मौन प्रदर्शन, पुलिस पर उठाए कई सवाल

वाराणसी में आभूषण कारोबारियों का मौन प्रदर्शन, पुलिस पर उठाए कई सवाल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी मे चोलापुर और चौबेपुर क्षेत्र में आभूषण कारोबारियों की दुकानों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। इससे नाराज होकर रविवार को व्यवसायियों ने चोलापुर थाने के ठीक सामने शहीद स्मारक पर मौन प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। व्यवसायियों ने कहा कि चोलापुर पुलिस की छवि ठीक नहीं है। लुटेरे और चोरों पर कार्रवाई करने से पुलिस डर रही है। घटना की छह दिन बाद भी लुटेरे और चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। अपराध की घटना को लेकर व्यवसायियों ने चोलापुर में प्रदर्शन करते हुए अपने शक्ति का प्रदर्शन किया कहा- हम व्यवसाई हैं माफिया, नेता, गुंडे नहीं हैं। हमें सुरक्षा और न्याय चाहिए। 

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के नेतृत्व में चोलापुर क्षेत्र के आभूषण कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर इकट्‌ठा हुए थे।सत्यनारायण सेठ ने कहा कि हम लोग व्यापारी हैं। हमें सुरक्षा के साथ ही न्याय चाहिए। चोलापुर और चौबेपुर क्षेत्र में लगातार आभूषण कारोबारी लूट और चोरी की घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। पुलिस है कि घटनाओं का खुलासा करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। इन हालात में आभूषण कारोबारी भला कहां से कारोबार करेंगे। जो थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से ना कर पाएं, उन्हें पुलिस कमिश्नर हटा कर किसी और को मौका दें। आभूषण कारोबारियों ने मौन प्रदर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर को संबोधित पत्रक चोलापुर थाने में सौंपा। कहा कि चौबेपुर और चोलापुर क्षेत्र में आभूषण कारोबारियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं का सही खुलासा किया जाए। अन्यथा की स्थिति में अब स्वर्णकार समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे। मौन प्रदर्शन में वाराणसी के स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, बंशीधर सेठ, शिव कुमार सेठ, पंचम सेठ, जयप्रकाश सेठ, संजय सेठ, अनिल सेठ सहित कई आभूषण कारोबारी शामिल थे।