अक्षय तृतीया पर 101 कन्याएं बधेंगी परिणय सूत्र में

अक्षय तृतीया पर 101 कन्याएं बधेंगी परिणय सूत्र में

वाराणसी (रणभेरी सं.)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को संकुलधारा पोखरे पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीपी काशी, नगर प्रशासन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, टेंट, मंच निर्माण और बारात के मार्ग सहित कई व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि यह भव्य आयोजन शहर के सामाजिक संगठनों और प्रमुख नागरिकों की ओर से किया जा रहा है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि दूल्हों की बारात घोड़ों और बग्धियों पर सज-धज कर निकालेगी। समूचा आयोजन पारंपरिक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगा। विवाह स्थल के रूप में संकुलधारा पोखरे के चारों ओर वेदियों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं एक भव्य मंच मुख्य अनुष्ठान के लिए बनाया जाएगा। वर-वधु पक्ष और उनके साथ आए मेहमानों के लिए भोजन, वाहन पार्किंग और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पोखरे के समीप स्कूल परिसर और मैदान में की जाएगी। यह आयोजन दिन के समय सम्पन्न होगा, जिसके लिए साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था दिन में ही मुकम्मल की जानी है। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोखरे की पूरी तरह से सफाई हो

गलियों और सड़कों की मरम्मत समय से पूरी

कर ली जाए और पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएताकि कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत, समाज कल्याण अधिकारी, जलकल विभाग और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजकों के साथ मिलकर एक सुव्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।