शर्मनाक! कलयुगी मां-बाप ने कर दिया अपनी ही बच्ची का 'सौदा'

(रणभेरी): क्या कोई मां-बाप अपनी ही बच्ची का सौदा कर सकता है। वो भी चंद रुपयों की खातिर। सवाल ही गलत लग रहा है लेकिन यूपी के कौशांबी से झकझोरने वाली एक ऐसी ही हकीकत निकलकर सामने आई है।अपनी 13 साल की मासूम बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर 5 लाख रुपये में बेच दिया।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना है। कौशाम्बी के करारी इलाके की एक कलयुगी मां-बाप ने अपनी 13 साल की मासूम बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर 5 लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ तीन दिन तक हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। किशोरी ने हिम्मत दिखाई और घर की दीवार फांद कर दरिंदे के चंगुल से किसी तरह भागकर घर पहुची तो मां-बाप ने अपनाने से इनकार कर दिया। हालांकि, लड़की की बुआ ने साथ दिया और वह किशोरी को लेकर थाने पहुंची। अब पुलिस ने मां-बाप समेत 4 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एक किशोरी ने अपने माता-पिता पर बिचौलिए की मदद से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। कहा कि एटा निवासी युवक ने खरीदने के बाद दो दिन तक उसके संग दुष्कर्म किया है। मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ मंझनपुर जांच कर रहे हैं
पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव को भी साथ लेकर आता था। 14 मार्च 2025 को भी दोनों घर आए। शाम को माता-पिता ने उन्हें खाना खिलाया। उस दिन नींद व चक्कर आने पर जल्दी सो गई। दूसरे दिन आंख खुली तो खुद को एटा में कर्मवीर यादव के घर पाया।
किशोरी के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे खरीद कर लाया है। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग कर घर आई तो परिजनों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रुकी है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ आई थी। उसकी तहरीर पर माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।