मोबाइल गेम खेलते-खेलते 13 साल के लड़के की मौत, बिस्तर पर बेहोश मिला शव, लखनऊ के इंदिरानगर की घटना

मोबाइल गेम खेलते-खेलते 13 साल के लड़के की मौत, बिस्तर पर बेहोश मिला शव, लखनऊ के इंदिरानगर की घटना

(रणभेरी): राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। परमेश्वर एन्क्लेव कॉलोनी, शिवाजीपुरम में 13 साल के एक बच्चे की मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत हो गई। मृतक की पहचान विवेक कश्यप के रूप में हुई है। परिवार का कहना है कि विवेक देर रात तक फ्री फायर गेम खेलता था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

भाई को चादर ओढ़ाकर गई थी बहन, कुछ देर बाद मिली मौत की खबर

परिवार के मुताबिक, बुधवार दोपहर विवेक कमरे में मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसकी बहन अंजू काम करने बाहर चली गई। जब कुछ देर बाद वह लौटी, तो विवेक बिस्तर पर अचेत पड़ा था। उसे लगा कि वह सो गया है, क्योंकि वह अक्सर गेम खेलते-खेलते ही सो जाता था। उसने मोबाइल को चार्जिंग में लगाया और भाई को चादर ओढ़ा दी।

थोड़ी देर बाद जब उसने विवेक को खाना खाने के लिए उठाने की कोशिश की, तो वह हिला-डुला नहीं। घबराकर उसने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से विवेक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हर रात देर तक खेलता था मोबाइल गेम

परिजनों ने बताया कि विवेक रोज रात 10 से 11 बजे तक फ्री फायर गेम खेलता था। इस दौरान किसी से बात नहीं करता था और बीच में टोकने पर गुस्सा हो जाता था। बहन चांदनी ने बताया कि बुधवार को वह काम पर नहीं गया था और सुबह से ही गेम खेल रहा था।

पुलिस जांच में जुटी, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

इंदिरानगर थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मौत मोबाइल के झटके से हुई या किसी अन्य कारण से।

गरीब परिवार का इकलौता बेटा था विवेक

परिवार मूल रूप से सीतापुर जिले के नैमिष ठाकुर नगर का रहने वाला है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां प्रेम कुमारी और तीन बहनें घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विवेक तकरोही में एक परचून की दुकान पर काम करता था। परिवार के मुताबिक, वह दो भाइयों में छोटा था, जबकि बड़ा भाई लक्ष्मण अपने परिवार के साथ मुंशी पुलिया के पास रहता है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।