यूपी में 7 फरवरी से खुल सकते है स्कूल-कॉलेज, इस पर मुख्यमंत्री लेंगे फैसला

यूपी में 7 फरवरी से खुल सकते है स्कूल-कॉलेज, इस पर मुख्यमंत्री लेंगे फैसला

(रणभेरी): कोरोना केस में कमी देखते हुए सरकार ने यूपी में 7 फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि टीम-9 की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा कि अभी किस कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा।

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कोरोना बढ़ने के साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। सबसे पहले दिसंबर के लास्ट वीक में प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया। फिर जनवरी फर्स्ट वीक में इंटर तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया। इसके बाद एक-एक हफ्ते स्कूल बंदी को सरकार बढ़ाती रही। 31 जनवरी को सरकार ने 6 फरवरी तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था।