Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, दो लाख भक्तों ने किए दर्शन

वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए कांवरियों ने गंगा स्नान कर बाबा के दर्शन किए। बाबा विश्वनाथ का गौरी-शंकर स्वरूप में श्रृंगार किया गया। काशी भोजपुरी समाज ने सामूहिक जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए। इस दौरान हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा धाम गूंज उठा।
काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए एक दिन पूर्व से ही काशी कांवरियों समेत भक्तों से पट गई। हर राह, हर मोड़ पर, हर गली, सड़क से लगायत गंगा घाट तक कांवरियों का रेला चला आ रहा था। केसरिया वस्त्र धारियों का समूह हर ओर वातावरण को भक्तिमय आभा प्रदान कर रहा था। देश के दूरदराज के हिस्सों से पहुंचे कांवरियों ने गंगा स्नान किया, पात्र में जल लिया और रविवार शाम से ही बैरिकेडिंग में स्थान ले लिया। इसके बाद भक्तों को लम्बें इंतजार के बाद भोर में मंगला आरती बाद पट खुले और बाबा का दर्शन मिले।
भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मंगल कामना की। काशी विश्वनाथ मंदिर में 8:30 बजे तक दो लाख श्रद्धालुओं नें बाबा के दर्शन किए। गोदौलिया पर कांवड़ियों का पैर धोकर उन पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ फूलों से सजावट किया गया है।
बाबा के प्रिय श्रावण मास के दौरान महादेव के दर्शन का सोमवार को विशेष महत्व होता है। ऐसे में बाबा के अलग- अलग स्वरूपों का शृंगार किया जाता है। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से हर- हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन पूजन किए।