मॉरीशस के राष्ट्रपति रामलला के दर्शन को पहुंचे अयोध्या
वाराणसी (रणभेरी): भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सोमवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन परिवार सहित पहुंचे और हनुमानगढ़ी राम जन्म भूमि पर दर्शन पूजन किया। भगवान राम लला के दर्शन करने के बाद मंदिर निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। लखनऊ से कार के माध्यम से वे सरयू तट स्थित सरयू होटल में पहुंचे। कनक भवन दर्शन के बाद सरयू का भी दर्शन पूजन किया है। यहां से वे सीधे सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार गए। हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं आरती के दौरान वे भक्ति भाव में लीन दिखे। हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने उनका स्वागत सत्कार किया। मॉरीशस के राष्ट्रपति ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की।
उन्होंने रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित कर पूजा अर्चना की और आरती उतारी। राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने राष्ट्रपति का भव्य अभिनंदन किया। राष्ट्रपति ने इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा। मंदिर निर्माण कार्य का साक्षी बनकर राष्ट्रपति निहाल नजर आए। इसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे और कनक बिहारी सरकार की पूजा अर्चना और आरती की। राम नगरी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।