काशी वासियों को मोहब्बत का पैगाम दे गए सलमान

काशी वासियों को मोहब्बत का पैगाम दे गए सलमान

सलमान अली के सुरों से सजी शानदार महफिल, शहर की सुर्खियों में आया श्रीनगर पार्क का नाम

वाराणसी (रणभेरी सं.)। पौष पूर्णिमा पर सोमवार को लोहड़ी का उल्लास खत्री और पंजाबी परिवारों में छाया रहा। घर से लेकर गुरुद्वारे और कॉलोनियों में लोहड़ी जलाई गई और आग में तिल, गुड़ और गेहूं की बालियां अर्पित कर परिक्रमा की। वहीं गुरुबाग स्थित श्रीनगर कॉलोनी में बॉलीवुड सिंगर सलमान अली ने सुरों से लोहड़ी की शाम सजाई। देर रात तक लोग झूमते और थिरकते रहे। भंगड़ा और गिद्दे पर जमकर झूमे। श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति की ओर से नववर्ष और लोहड़ी उत्सव में मुंबई से आए इंडियन आइडल-10 के विजेता और अपनी सूफी आवाज के लिए प्रख्यात सलमान अली ने जैसे ही मंच संभाला, श्रोताओं ने हर हर महादेव के उदघोष से उनका स्वागत किया। उन्होंने गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर एक गीतों से लोहड़ी की शाम सजाई। उन्होंने 'तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी', 'गुलाबी आंखें', 'ओ री पिया' आदि गीतों के बाद 'दमादम मस्त पर कलंदर' गाया तो लोग झूम उठे। इसके पहले सुप्रसिद्ध गायिका स्मिता बरनवाल मोना ने गीतों से धूम मचाई। 

उत्सव में समिति के अध्यक्ष अमित शेवारामानी, मंत्री योगेश रूपानी एवं कोषाध्यक्ष आनन्द खंडेलवाल, विजय मोदी, रविशंकर, रोहित केजरीवाल, मनीष कपूर, डॉ. गौरव गुप्ता, मोतीलाल खट्टर, श्याम खेमानी, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मौजूद रहे।

धर्म की सीमा से परे है कला : सलमान अली

सूफी संगीत में अपनी दमदार आवाज के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड के स्टार गायक सलमान अली ने कहा कि काशी आने पर चार्ज हो जाता हूं। यहाँ आने पर पवित्रता का एहसास होता है। काशी वाले बेमिसाल है, उनकी ऊर्जा देख मन खुद-ब-खुद ऊर्जा से भर जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कलाकार धर्म मजहब की सीमा से परे होता है। हम सिर्फ प्यार देना और लेना जानते हैं।

सुर्खियों में आया श्रीनगर पार्क का नाम

गंगा के पावन तट पर बसी काशी विश्व पटल पर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस जिंदादिल शहर की पुरातन गलियों एवं बेमिसाल घाटों को देखने की ललक में यहाँ देश-दुनियां के लोग आते हैं। गुजरते वक्त के साथ जैसे-जैसे शहर की सीमाओं ने अपना पैर पसारा वैसे-वैसे प्राचीन काशी से लगायत क्षेत्रों ने भी आकार लेना शुरू किया और फिर नगर निर्माण की परंपरा के अनुरूप इन नव सृजित क्षेत्रों का नामकरण भी होने लगा। वक्त के बदलते दौर के साथ ही वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में एक कालोनी बसी जिसका नाम श्री नगर कालोनी हुआ। इस कालोनी के मध्य एक खूबसूरत पार्क है जिसका नाम भी श्री नगर पार्क है। हालांकि इस पार्क की खूबसूरती का श्रेय नगर निगम से ज्यादा इस कालोनी की प्रकृति प्रेमी जनता को जाता है। जिन्होंने श्रीनगर पार्क को संवारने में समय-समय पर अपना पूरा योगदान दिया है। शहर के हृदयस्थल के समीप बसा यह खूबसूरत पार्क अपनी हरियाली के लिए पहले भी चर्चा में आ चूका है परन्तु इस बार श्री नगर पार्क का नाम हर यूथ की जुबान पर आ गया जिसका कारण बने हैं बालीवुड के पार्श्व गायक सलमान अली।  श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष एवं लोहड़ी उत्सव में शामिल होने मुम्बई से आये इंडियन आइडल 10 के विजेता और अपनी सूफी आवाज के लिए प्रख्यात सलमान अली ने जैसे ही मंच संभाला तो श्रोताओं ने हर हर महादेव के उदघोष से भारी उत्साह से उनका स्वागत किया। उन्होंने गणेश वंदना के बाद तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, गुलाबी आंखे, ओ री पिया आदि गानों के बाद सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर गीत गाया तो समूचा पार्क मस्ती में झूमने लगा। लोहड़ी की शाम श्रीनगर पार्क में जब सलमान अली के सूरों के साथ श्रीनगर कालोनी के लोग लोहड़ी उत्सव मना रहे थें तब शहर के संगीत प्रेमियों सहित युवाओं की इसकी भनक तक नहीं थी लेकिन अगली सुबह मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को यह जानकारी हुई कि वाराणसी के श्री नगर पार्क में सलमान अली के सुरों से एक शानदार महफिल सजी थी तो इस आयोजन का हिस्सा न बन पाने वालों के दिल मलाल रह गया। और इसी बहाने एक बार फिर श्रीनगर पार्क खूब चर्चा में रहा।  लोहड़ी के उत्सव को सलमान के सुरों के साथ संगीतमय बनाने के लिए कालोनी वासियों ने अपने नव नियुक्त युवा अध्यक्ष अमित शेवारामानी की भी खूब प्रशंसा की जिनके कुशल संयोजन से श्रीनगर पार्क की यह शाम यादगार बन गयी। विदित हो की युवा साड़ी व्यवसायी अमित शेवारामानी को अभी हाल में ही श्री नगर कालोनी के लोगों ने श्री नगर क्षेत्र विकास समिति का अध्यक्ष बनाया है।