महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले दुनिया को कहा अलविदा, पंजाबी बाग में होगा अंतिम संस्कार
(रणभेरी): देश में मशहूर टेलीविजन पर सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले शानदार एक्टर प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। प्रवीण ने 74 साल की उम्र में अपने दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाबी बाग स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को करीब 11:30 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया। वह पहले से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार पत्नी, बेटी और दामाद हैं। दामाद और बेटी मुंबई में रहते हैं। सूचना पर वह सुबह ही घर पहुंच गए।
बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत धारावाहिक में 'भीम' का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का चेहरा और नाम 20वीं सदी के 90 के दशक में घर-घर परिचित था। इसके अलावा, उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता किरदार निभाए, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ 'शहंशाह' फिल्म में निभाया रोल काफी चर्चित हुआ, जो आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है।
50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती की अंतिम फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम 'महाभारत और बर्बर' था। इस फिल्म में प्रवीण कुमार सोबती ने भीम का ही किरदार निभाया था। इसके बाद अभिनय छोड़ प्रवीण कुमार सोबती ने राजनीति में प्रवेश किया। इस कड़ी में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कुछ महीनों बाद वह आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
महेंद्र नागपाल ने बताया कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वह राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा अक्सर रामलीला व अन्य धार्मिक आयोजनों में जरूर शामिल होते थे। उनके भीम के किरदार की छवि उन्हें खास बनाती थी और वह अक्सर लोगों से धार्मिक बातें किया करते थे। नागपाल कहते हैं उनके साथ रहते हुए वह भी लोकप्रिय हो गए।