'द केरल स्टोरी' रिलीज होकर रहेगी ! सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जाने क्यों ...

'द केरल स्टोरी' रिलीज होकर रहेगी ! सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जाने क्यों ...

(रणभेरी): द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर इन दिनों जमकर विवाद चल रहा है। बीते दिनों सीबीएफसी ने विवाद के मद्देनजर इस फिल्म को 10 कट लगाने के बाद ए सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक पक्ष इस फिल्म का जमकर सपोर्ट कर रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष इस फिल्म का जबरदस्त तरीके से विरोध जता रहा है। विरोध जताने वालों ने इस फिल्म की रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। फिल्म पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता केरल हाईकोर्ट जा सकते हैं। SC (सुप्रीम कोर्ट) का कहना है, चूंकि फिल्म पांच मई को रिलीज होने वाली है। इसलिए हाईकोर्ट मामले में जल्द सुनवाई पर विचार कर सकता है। 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद हो रहा है। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।  'द केरला स्टोरी' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हर मामले में सुप्रीम कोर्ट उपाय के तौर पर नहीं आ सकते. .इस मामले में हाईकोर्ट जा सकते हैं. हम यहां सुपर हाईकोर्ट नहीं बन सकते। फिल्म की कहानी की बात करें तो कुछ समय पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें 32 हजार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनको लव जिहाद के चंगुल में फंसाने के बाद उनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बना दिया गया। इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं।