वाराणसी में लावारिस कार की डिक्की से मिला नोटों से भरा बोरा, आयकर विभाग कर रहा जांच

वाराणसी में लावारिस कार की डिक्की से मिला नोटों से भरा बोरा, आयकर विभाग कर रहा जांच

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शंकुलधारा पोखरा के पास  लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला।लावारिस कार में भरा बोरा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बोरा खोला तो उसमें रुपए भरे थे। जब कैश की गिनती की गई तो 92 लाख 94 हजार 600 रुपए मिले। आयकर विभाग की टीम बरामद रुपयों की छानबीन कर रही है। एसओ ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और नोटों को मालखाने में जमा करा दिए। बुधवार की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास एक लावारिस कार खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की डिगी में बोरा रखा है। उन्हें आशंका थी कि बोरे में शव हो सकता है। बोरे को संदिग्ध मानकर खोला गया तो उसमें 500, 100 और 2000 रुपए के नोट भरे थे।