वाराणसी में आज रात से 72 घंटे का डायवर्जन लागू

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। पूर्वांचल समेत प्रदेश और देश से श्रद्धालुओं के काशी आने की संभावना है। प्रशासन ने 10 लाख श्रद्धालुओं को सकुशल मंदिर पहुंचाने की तैयारी कर रखी है। कांवरियों और श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए डायवर्जन और ट्रैफिक एडवाइजरी बनाई गई है। प्रयागराज हाईवे पर एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित की गई हे तो इस पर वाहनों या आम लोगों का आवागमन नहीं होगा। शनिवार यानि आज रात आठ बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा, जो यह मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा और उन्हें बाहर से ही गंतव्य को भेजा जाएगा। दर्शनार्थियों और कांवरियों की संख्या को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर की राहों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा शहर की सीमा, रिंगरोड, अंदर के लोकल ट्रैफिक संचालन के लिए रूट डायवर्जन तथा वाहन प्रतिबंध क्षेत्र की योजना तैयार की गई है। निर्धारित रूट पर पुलिस टीमें इसे प्रभावी बनाएंगी। सुबह से निर्धारित प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा।
रात 8 बजे से रोके जाएंगे वाहन
सावन के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्रत्येक शनिवार को रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा। इसमें प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित होगी। इस पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नेशनल हाईवे के साथ ही साथ चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार के पहले 72 घंटे का नो व्हीकल जोन रहेगा। यह नियम शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी दौरान मैदागिन से चौक गोदौलिया मार्ग भी नो व्हीकल जोन रहेगा।
वाराणसी में स्थानीय वाहनों का रूट डायवर्जन
1. जौनपुर के चंदवक और चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जौनपुर, लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ चंदवक चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं कतिपय छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव बौराहे डायवर्ट कर बाबतपुर होकर जौनपुर भेज दिया जाएगा।
2. गाजीपुर से वाराणसी होकर जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज जाने वाले वाहन चौबेपुर स्थित चौराहे से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज से मोहाव चौराहा से चोलापुर से जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा।
3. चन्दौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुये नारायनपुर, चुनार, मिजार्पुर, नैनी होते हुए भेजा जायेगा।
4. जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद कोई भारी वाहन वाराणसी से बाबतपुर जाएगा,
तो उसे पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहाव चन्दवक, औड़िहार होकर भेजा जायेगा।