रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया हमला: पुतिन ने मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा करते हुए, कहा-कोई इस मामले में दखल न दे, वरना अंजाम बुरा होगा

(रणभेरी): रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है। रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुनीत ने हमले का ऐलान करते हुए कहा है कि कोई इस मामले में दखल न दे, वरना अंजाम बुरा होगा। ये सीधी धमकी अमेरिका, ब्रिटेन जैसे NATO देशों को है। वही यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। दुनिया पुतिन को बिल्कुल रोक सकती है। अब कार्रवाई का समय आ गया है। NATO के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारी बार-बार चेतावनियों के बावजूद रूस ने एक स्वतंत्र देश पर हमले का रास्ता चुना है। जल्द ही NATO की बैठक होगी और हम इस भयानक समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं।
रूस ने बैलेस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों पर निशाना बना रहा है। लेकिन इस बीच यूक्रेन ने 5 रूसी जंगी जहाज मार गिराने का दावा किया है। यूक्रेन की राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है। रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के खाली इलाकों में बमबारी की है और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। यूक्रेन के एक एयरबेस और सेना के अड्डों को तबाह करने का रूस दावा कर रहा है। फ़िलहाल, गनीमत की बात है कि बमबारी में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।