इमरान की गिरफ्तारी अवैध,एक घंटे में लेकर आओ,पाक सुप्रीम कोर्ट का आदेश
(रणभेरी): इमरान खान को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, गैरकानूनी है। इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। इमरान खान को एक घंटे में कोर्ट में पेश करें। पाक सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्ती से कहाकि, इमरान खान मामले पर आज ही फैसला सुनाया जाएगा। एनएबी पर सख्ती से बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, NAB ने देश को बहुत बर्बाद किया है। इस वक्त भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का वक्त है। कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे। पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक विशेष अदालत ने इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया। देश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और राजधानी इस्लामाबाद के अलावा तीन प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने एनएबी की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हाईकोर्ट में जो कुछ भी हुआ, वह न्यायपालिका की छवि पर हमला था। कोर्ट ने एनएबी को निर्देश दिया कि वे इमरान खान को स्थानीय समयानुसार साढ़े चार बजे तक सुप्रीम कोर्ट में पेश करें।