शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज, आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के गाने पर बनाई रील

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज, आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के गाने पर बनाई रील

(रणभेरी): बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। दोनों ने आर्यन खान की डेब्यू सीरीज "The Bads of Bollywood" के गाने "तू पहली तू आखिरी" पर रोमांटिक रील बनाई है। इस वीडियो को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं।

वीडियो में शाहरुख ब्लू स्वेटशर्ट, डेनिम जींस और कैप पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथ पर बैंडेज भी दिख रहा है। वहीं, रानी डेनिम और वाइट शर्ट में दिखीं। पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा -"नेशनल अवॉर्ड...हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो रानी। आप क्वीन हैं और हमेशा आपके लिए प्यार।"

इस रील पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा- "राहुल और टीना पैरेलल यूनिवर्स में।" तो किसी ने कहा- "अब जाएगा गाना ट्रेडिंग में।" वहीं, कई यूजर्स ने शाहरुख और रानी को इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी बताया है।

शाहरुख और रानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बात करें तो दोनों पहली बार करण जौहर की फिल्म “कुछ-कुछ होता है” में साथ नजर आए थे। इसके बाद “चलते-चलते”, “पहेली”, “वीर-ज़ारा” समेत 11 फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। जल्द ही दोनों सुहाना खान की डेब्यू फिल्म “किंग” में भी दिखाई देंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को “जवान” के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला। आर्यन खान की डेब्यू सीरीज “The Bads of Bollywood” 28 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।