अमरनाथ यात्रा के लिए लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों सुविधा, जानें कैसे मिलेगा परमिट

अमरनाथ यात्रा के लिए लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों सुविधा, जानें कैसे मिलेगा परमिट

(रणभेरी): अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी। यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) रूटों से होगी। लगभग 6 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं।

  • अमरनाथ यात्रा 2025 की मुख्य तिथियां.... 

रजिस्ट्रेशन शुरू: 14 अप्रैल 2025
यात्रा प्रारंभ: 25 जुलाई 2025
यात्रा समाप्त: 19 अगस्त 2025

हर दिन केवल 15,000 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाती है, इसलिए समय पर पंजीकरण बेहद जरूरी है. देरी करने पर स्लॉट फुल हो सकता है। सभी यात्रियों को निर्धारित स्वास्थ्य और आयु मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है.

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड.... 

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर जाएं
“Online Services” विकल्प पर क्लिक करें
“Yatra Permit Registration” चुनें
सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और “I Agree” पर क्लिक करें
“Register” बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें — जैसे नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि
पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) अपलोड करें
मोबाइल नंबर पर आए OTP से सत्यापन करें
OTP के बाद 2 घंटे के भीतर पेमेंट लिंक प्राप्त होगा। ₹220 (लगभग) रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें
भुगतान के बाद पोर्टल से यात्रा परमिट डाउनलोड करें

अमरनाथ यात्रा ऊंचाई वाले कठिन मार्गों से गुजरती है, जहां ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है. इसलिए, किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से जारी किया गया Compulsory Health Certificate (CHC) अनिवार्य है. बिना CHC के पंजीकरण मान्य नहीं होगा.

  • यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज.... 

आधार कार्ड या वैध पहचान पत्र
अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC)
यात्रा पंजीकरण परमिट
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

जिनके पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है, वे अधिकृत बैंकों की शाखाओं में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रक्रिया लगभग समान रहेगी और दस्तावेज़ वहीं भी अनिवार्य होंगे। 

  • यात्रा से पहले ध्यान रखने योग्य बातें.... 

मौसम के अनुसार पूरी तैयारी रखें: गर्म कपड़े, दवाइयां, रेनकोट आदि
पहाड़ी यात्रा के दौरान शारीरिक रूप से फिट रहें
यात्रा के दौरान श्रद्धा, अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखें
बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें