BHU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, PG का अगले सप्ताह

BHU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, PG का अगले सप्ताह

(रणभेरी): वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एडमिशन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई है। सबसे पहले ग्रेजुएशन कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। इन अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 26 जून है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए उपस्थित होने वाले छात्र यूजी प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित हुए हैं या होने वाले हैं वे बीएचयू के आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बीएचयू यूजी प्रवेश तिथि की घोषणा करते हुए विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश रमन ने कहा कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पेज http://www.bhuonline.in पर होगा। BHU के एडमिशन पोर्टल को तैयार कर लिया गया है। इसके लिए निर्धारित शुल्क पोर्टल पर दिखाएगा, जिसे भरकर आप BHU में एडमिशन के लिए रजिस्टर्ड हो सकते हैं। इसके बाद BHU में कांउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल http://www.bhuonline.in पर “Under Graduate Programme (UET) Registration” लिंक दिखेगा। इसे क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले पोर्टल पर उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन 2023 को सावधानीपूर्वक पढ़ लें। प्रवेशार्थियों की सहूलियत के लिए “BHU में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें” पर एक वीडियो भी बनाया गया है, जो कि प्रवेश पोर्टल पर मौजूद है। इस बारे में हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि अभ्यर्थी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क साध सकें। विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून को रात 11.59 तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगले सप्ताह से आरंभ हो जाएगी।