सोनभद्र से टीबी का इलाज कराने आया हत्यारोपित कैदी वाराणसी के हॉस्पिटल से फरार

सोनभद्र से टीबी का इलाज कराने आया हत्यारोपित कैदी वाराणसी के हॉस्पिटल से फरार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में टीबी का इलाज कराने आया हत्या का आरोपित कैदी रविवार की रात  पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बंदी लल्लू केवट के फरार होने की सूचना पाकर उसकी निगरानी के लिए लगे सोनभद्र के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन सोनभद्र के पुलिस कर्मियों ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के रामनगर थाने की पुलिस को बंदी के फरार होने की सूचना दी। सोनभद्र की पुलिस के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस बंदी लल्लू केवट की तलाश कर रही है।आरोपित पर निगाह रखने वाले दो सिपाही कर्मी मोबाइल देखने में मशगूल थे। सोचनीय यह रहा कि कैदी की हथकड़ी रहस्यमय परिस्थिति में खुल गई थी। कैदी के फरार हो जाने की जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई। कैदी कब और कैसे फरार हो गया इसकी भनक तक पुलिस कर्मियों को नहीं लग सकी। अब उसकी खोजबीन में अधिकारी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। 

बंदी लल्लू केवट को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में बीती 21 अक्टूबर को टीबी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उसकी निगरानी के लिए सोनभद्र जिले के चार पुलिस कर्मी लगाए गए थे।बताया जाता है कि रविवार की रात 12:30 के बाद निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को सोता देख कर बंदी लल्लू केवट हॉस्पिटल से भाग निकला। कुछ देर बाद उसे बिस्तर पर न देख कर निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अपने अफसरों के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी।