जनरथ बसों में बिछाए जाएंगे रेड कार्पेट, कम किराये में एसी का भी मजा

जनरथ बसों में बिछाए जाएंगे रेड कार्पेट, कम किराये में एसी का भी मजा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रोडवेज बसों में यात्रियों का स्वागत अब रेड कार्पेट पर होगा इसके लिए परिवहन निगम ने जनरथ बसों में रेड कार्पेट बिछाने का फैसला लिया गया है। यह काम 31 मार्च से पहले पूरा होगा। तय हुआ कि गर्मी के लिहाज से बस के अंदर की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। परिवहन निगम ने इस बार यात्री सुविधा बढ़ाने और व्यवस्थाएं ठीक करने पर जोर दिया है। इसी कड़ी में रेड कार्पेट बिछाने का निर्णय लिया गया। जनरथ बसों का एसी ठीक से काम करे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। बस के अंदर की सीटें साफ-सुथरी होंगी। फटी सीटें ठीक की जाएंगी। खिड़की के खराब शीशे बदले जाएंगे। बसाें में गंदगी न हो, इसे भी सुनिश्चित कराया जाएगा। भीषण गर्मी से बचाव के लिए जनरथ बसों में रेड कार्पेट बिछाने के साथ बसों की रिमॉडलिंग कराई जाएगी, ताकि आने वाले महीने अप्रैल, मई और जून में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो. माना जा रहा है कि बस की रिमॉडलिंग का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। 

वाराणसी परिक्षेत्र के प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि जनरथ बसों की शुरुआत इसलिए हुई थी कि कम पैसों में यात्रियों को एसी बसों का सफर कराया जा सके. लेकिन, अब इन्हीं बसों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इससे यात्रियों का सफर और भी आराम दायक हो सकेगा. इसके लिए बसों के फ्लोर पर रेड कार्पेट लगाए जाएंगे. इसके अलावा जनरथ बसों के टूटे शीशे को भी बदला जा रहा है। इतना ही नहीं, उसमें फैन भी लगाए जाएंगे ताकि भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से के बीच यात्री आराम से सफर कर सकें।