जीवितपुत्रिका व्रत पूजा के दौरान व्रती महिलाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला

वाराणसी (रणभेरी): कपसेठी थाना क्षेत्र के मडैया गांव में जीवितपुत्रिका व्रत पूजा के दौरान एक अप्रिय घटना सामने आई। सिवान में पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब महिलाएं हवन कर रही थीं। हवन से निकले धुएं से पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। इससे मधुमक्खियां भड़क गईं और पूजा में शामिल लोगों पर टूट पड़ीं।
हमले में नंदिनी पटेल (35), साधना (33), बबीता (31), श्वेता (40), राकेश (15), दिव्या (4) और रानी देवी (30) समेत कई लोग घायल हुए। घायलों में दिव्या और रानी देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मधुमक्खियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई। पूजा में शामिल लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।