धारदार हथियार से पुजारी की हत्या,मंदीर के कमरे में मिली लाश

धारदार हथियार से पुजारी की हत्या,मंदीर के कमरे में मिली लाश

अयोध्या । कोतवाली इनायतनगर में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। गांव में मंदिर के कमरे में पुजारी की हत्या धारदार हथियार से की गई। कमरे की फर्श पर खून ही खून फैला हुआ था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर प्रांगण में पंहुची। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुजारी तांत्रिक भी था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। शाहगंज-बारुन मार्ग पर पुजारी राज बहादुर यादव(60) उर्फ बाबा बेचन दास, डोभियारा पूरे विशुन गांव से 100 मीटर दूर सड़क पर बने एक मंदिर में 30 सालों से रहे थे। मंदिर प्रांगण में ही तीन कमरे बने हैं। जिसमें एक कमरे में पुजारी बाबा का सामान और उनके रहने-सोने की व्यवस्था थी। बाकी के दो कमरों में भगवान के कपड़े, साज-सज्जा और पूजा-पाठ का सामान रखा जाता था।

रात 10 बजे मंदिर में सोने गए थे पुजारी

बीती शाम 4 बजे बाबा बेचन दास बीकापुर में पूजा कराने गए थे। वहां से करीबन रात 10 बजे घर से खाना खाकर वापस मंदिर में सोने के लिए आ गए थे। सुबह करीब 6 बजे मृतक पुजारी का बेटा दिनेश कुमार मंदिर की साफ-सफाई करने आया। लेकिन वो पिता के कमरे में नहीं गया। कुछ देर बाद गांव के कुछ महिलाएं गेहूं काटने जा रही थी। तभी उन्होंने मंदिर प्रांगण में बने कमरे में पुजारी का शव खून से लथपथ देखा। तो वह चीखने लगीं।

मंदिर साफ कर रहा बेटा चीख सुनकर मौके पर पहुंचा। जिसके बाद उसने देखा कि पिता का शव जमीन पर खून से सना पड़ा हुआ है। पुजारी के चेहरे, सीने और गले पर गहरी चोट के निशान है। घटना की जानकारी होने के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी, इनायतनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जो साक्ष्यों को इकट्ठा करके मौके की जांच-पड़ताल कर रही है।

ड्राइवर बोला- हम तो स्कॉर्पियों से छोड़कर वापस चले गए थे

ड्राइवर लल्लू मिश्र ने बताया- 6 अप्रैल की शाम करीब 7:00 बजे राज बहादुर की स्कॉर्पियो से हम पुजारी राजबहादुर यादव और बृजराज को लेकर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कदी सराय धरेठा गांव में किसी पंडित जी के यहां पूजा पाठ करने गए थे। हम गांव के बाहर स्कॉर्पियो लेकर खड़े थे। वहां से आने के बाद हम करीब रात 10:00 बजे उनके घर पहुंचे। पुजारी और बृजराज को छोड़कर हम गाड़ी लेकर अपने घर चले गए थे। सुबह हमें घटना की जानकारी हुई तब हम भी आए। घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी निरीक्षण किया। संदिग्ध लोगों से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी पुलिस टीम से पूछताछ कर रहे हैं।