अस्सी घाट पर लगाया गया चेंजिंग रूम व अर्पण कलश

अस्सी घाट पर लगाया गया चेंजिंग रूम व अर्पण कलश

वाराणसी (रणभेरी): अस्सी घाट पर महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े चेंज करने में काफी दिक्कत आ रही थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में अस्सी घाट पर अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में विशाल प्रोट्कशन फोर्स की मदद से अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ के देखरेख में एवं सृजन संस्था के सदस्यों तथा भाजपा के पदाधिकारियो द्वारा दो चेंजिग रुम और 5 अर्पण कलश रखे गये। ब्रह्मा वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रो चारण के साथ अर्पण कलश रख कर अपने करकमलो द्वारा फूल माला कचरा को डाल महिला चेजिग रुम को रखवाया। विशिष्ट अतिथि 95 बटालियन के महेन्द्र मिश्रा उप कमांडेंट ने सभी दर्शनार्थियो को जागरुक करते हुए मां गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील किया। गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण की शपथ दिलाकर हर घाट पर अर्पण  कलश एवं चेजिगं रुम रखने की बात कही, तथा मुख्य अतिथि ने विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जीएम जय प्रकाश सिहं, डिप्टी कमान्डेट  महेन्द्र मिश्रा एवं अनिल कुमार सिहं को सम्मानित किया।