वाराणसी कैंट जीआरपी ने बरामद किए 30 लाख कीमत के 300 मोबाइल फोन, यात्री बोले- सोचे थे अभी नहीं मिलेगा...फोन मिला तो खुशी हुई

वाराणसी (रणभेरी): कैंट जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 300 से अधिक चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को जीआरपी क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा गया।
पिछले कई महीनों से मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए जीआरपी ने विशेष अभियान चलाया। सर्विलांस सेल और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें एक-एक कर बरामद किया गया।
मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक महिला ने कहा कि उसके फोन में बच्चों की पढ़ाई से जुड़े जरूरी दस्तावेज थे, जिन्हें वापस पाकर उसे अपार राहत मिली। वहीं एक बुजुर्ग ने कहा कि मोबाइल केवल डिवाइस नहीं, बल्कि यादों का खजाना होता है।
तकनीक और टीमवर्क की जीत
एसीपी कैंट जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि इस सफलता का श्रेय जीआरपी टीम की मेहनत और तकनीकी सहयोग को जाता है। उन्होंने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ट्रेन और स्टेशन परिसर में कीमती सामान की सुरक्षा खुद भी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।