कल काशी में पीएम करेंगे सौगातों की बरसात 

कल काशी में पीएम करेंगे सौगातों की बरसात 
  •  चौराहों पर भाजपाजन करेंगे पीएम मोदी का ग्रैंड-वेलकम 
  •  एसपीजी की निगरानी में पीएम का कार्यक्रम स्थल

वाराणसी (रणभेरी सं.)। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिगरा स्टेडियम और एयरपोर्ट समेत 6600 करोड़ की परियोजनाएं देने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी का 20 अक्टूबर को ग्रैंड वेलकम होगा। काशी में एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक जगह जगह भाजपा नेता पीएम का भव्य स्वागत करेंगे पीएम के स्वागत प्वाइंट पर कहीं विधायक तो कहीं एमएलसी जिम्मा संभालेंगे। वहीं क्षेत्रीय, जिला, महानगर और मंडल के कार्यकतार्ओं को अलग-अलग जगहों पर स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कई जगह कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर पुष्पवर्षा करेंगे। भाजपा की ओर से पीएम के आगमन, स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सभी प्वाइंट भी तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर मार्ग एवं प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटकों से सजाया जा रहा है। स्वागत एवं अभिनन्दन में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई गई है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई है।  काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को मीडिया से साझा किया। उन्होंने बताया कि पीएम 20 अक्टूबर को अपराह्न लगभग एक बजे लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का यह दूसरा काशी दौरा है, जिसमें वे फिर एक जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं।
पीएम को हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी की बंपर जीत की काशी बधाई देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी एयपोर्ट से गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां उनका स्वागत रास्ते में हर चौराहे पर कार्यकर्ता करेंगे। प्रधानमंत्री वहीं शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे और नेत्रालय का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आएंगे। जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम छह बजे प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे

भाजपा ने की पग पग पर स्वागत की तैयारी

शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी को मिली जीत एवं जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी कार्यकतार्ओं ने पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक योजना रचना बनाई है। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। वहीं वाजिदपुर तिराहे पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

पीएम से मिलने की लालसा से राजघाट पुल पर बैठे मंगल केवट 

काशी के मंगल केवट अपने भगवान पीएम नरेंद्र मोदी से मिल कर मां गंगा और राजघाट पुल के स्वच्छता के बारे में बात करना चाहते है।मंगल केवट का कहना है कि राजघाट पुल पर ओवरलोड बालू-गिट्टी की गाड़ियां जाती है ब्रेकर क्रास करते समय बालू और गिट्टी गिरने से लोगों के आंखों में पड़ता है जिससे एक्सीडेंट भी हो जाता है। मंगल केवट ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिया जाए ताकि मैं उनको मां गंगा और राजघाट पुल की समस्या बता सकें। मौके पर पहुंचे थाना आदमपुर व सुजाबद चौकी इंचार्ज ने मंगल केवट को समझाकर चौकी पर ले गए।स्वागत की तैयारी पूरी