चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, काशी को देंगे 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, काशी को देंगे 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 या 25 मार्च को आ सकते है। इस दौरान वे जनता को 1500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में रोपवे का शिलान्यास करेंगे, इसके अलावा राजातालाब तहसील में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे और चिरईगांव में बने इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह का शुभारंभ भी कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन परिसर में ही प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, जनसभा के लिए काशी विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित ग्राउंड के विकल्प पर भी मंथन चल रहा है।प्रधानमंत्री करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी आएंगे। आगामी निकाय चुनाव को ध्यान रखते हुए भाजपा शहर में ही जनसभा कराने के पक्ष में है। इसी लिहाज से रेलवे स्टेशन परिसर का विकल्प रखा गया है। यह भी तय हुआ कि कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में ही रोपवे की आधारशिला रखी जाएगी। पार्किंग एरिया समाहित करते हुए पूरे परिसर में जनसभा कराने की संभावनाओं पर लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट भी मांगी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मार्च तक पीएम के दौरे की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30 हजार दर्शकों की क्षमता का बनाया जाना है।