वाराणसी शहर की पार्किंग समस्या को ध्यान में रखकर मैदागिन के पास बनेगी एक और पार्किंग, नगर निगम ने बनाई प्लानिंग

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी शहर की पार्किंग समस्या को ध्यान में रखकर मैदागिन क्षेत्र में एक और पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए योजना बनाई है। नगर निगम की ओर से जमीन मालिकों से बात की जा रही है। टाउनहाल पार्किंग फुल होने के बाद विकल्प के तौर पर इस पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे वाहन स्वामियों को सहूलियत होगी।
इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी वाहन खड़ा करने के लिए भटकना नहीं होगा। यहां आने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर ऐसा किया जा रहा है। नगर निगम के राजस्व विभाग ने यहां का निरीक्षण कर चार प्रमुख स्थानों की तलाश कर ली है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जिस प्रकार गोदौलिया की ओर से पार्किंग की व्यवस्था दी जा रही है। उसी प्रकार मैदागिन की ओर से पार्किंग की सुविधा में विस्तार किया जाएगा।
यहीं पर दवा मंडी, गल्ला मंडी, बनारसी साड़ी और सोना चांदी की मंडी हैं। जिसके चलते दूर दराज से आने वाले लोगों का दबाव इस क्षेत्र में अधिक रहता है। विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव जाने वाले भक्तों के लिए मैदागिन पर पार्किंग होने से काफी सहूलियत होगी।