तमिल समागम में पीएम हो सकते हैं शामिल

तमिल समागम में पीएम हो सकते हैं  शामिल

वाराणसी(रणभेरी सं.): दक्षिण और उत्तर की संस्कृति के मिलन के लिए वाराणसी में 17 नवंबर से आयोजित होने वाले तमिल समागमम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए रविदास घाट तक शहर के विभिन्न इलाकों में होने वाले आयोजन की शृंखला एक महीने तक चलेगी। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तिथि नहीं तय है, मगर इस दौरान उनके काशी आगमन के संकेत मिले हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चार नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तमिल समागम की अब तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। तमिल समागमम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को संकेत दिया कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों को इसकी तैयारी में अभी से जुटने का भी निर्देश दिया। सांस्कृतिक, धार्मिक, औद्योगिक, खानपान, शिक्षा, की संस्कृति व सभ्यता का आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।