पीएम गोवा मुक्ति दिवस समारोह में हुए शामिल
(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा की आजादी को आज 60 साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल हुए। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोदी सावंत ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस के मौके पर आमंत्रित किया गया है। वे रविवार दोपहर 2 बजे आजाद मैदान में पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3 बजे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।'
इस समारोह में प्रधानमंत्री ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों और दिग्गजों को सम्मानित करेंगे। गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।साथ ही पीएम गोवा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री का हमेशा यह प्रयास रहा है कि देश भर में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में सुधार लाया जाए। साथ ही लोगों को टॉप-क्लास मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जाए। इसी कड़ी में गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण किया गया है।