काशी में उमड़ा तीर्थयात्रियों का रेला
वाराणसी (रणभेरी सं.)। महाकुंभ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का काशी में आगमन जारी है। गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु सुबह से ही घाटों और मंदिरों की ओर रुख कर रहे हैं। "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिन्नप्पा, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक निरीक्षण किया। गंगा घाटों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, गोदौलिया चौराहे और अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के लिए एनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने के लिए क्यू लाइनर्स लगाए गए हैं। नाव संचालन को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नाविकों को मानक से अधिक सवारी न बैठाने और यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने महाकुंभ को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाई है, ताकि श्रद्धालु न केवल धार्मिक अनुभव का आनंद ले सकें, बल्कि किसी असुविधा का सामना भी न करना पड़े।