श्री काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्ण शिखर पर दिखा श्वेत उल्लू, मंदिर प्रशासन ने जारी किया वीडियो

वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाल ही में एक अनोखा और श्रद्धालुओं के लिए हर्ष का विषय बनने वाला दृश्य देखने को मिला। मंदिर के स्वर्ण शिखर पर एक सफेद उल्लू दिखाई दिया, जिसे परंपरागत रूप से मां लक्ष्मी का वाहन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
मंदिर प्रशासन ने साझा की तस्वीरें और वीडियो
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विश्व भूषण मिश्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से फोटो और वीडियो साझा करते हुए लिखा "अभी शयन आरती के बाद बाबा के शिखर पर श्वेत उल्लू दिखाए दिए हैं, जो शुभ का प्रतीक माना जाता है। श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतराम।"
PRO ने बताया कि यह फोटो उन्होंने सोमवार की रात लगभग 10 बजे ली थी। श्वेत उल्लू अचानक आकर मंदिर के स्वर्ण शिखर पर बैठ गया था। हालांकि सुबह वह दिखाई नहीं दिया। लेकिन अब वह अक्सर आरती के समय उपस्थित रहने लगा है, मानो बाबा का नेमी भक्त बन गया हो।
धार्मिक महत्व और भक्तों की आस्था
भारतीय वैदिक मान्यताओं में उल्लू विशेषकर श्वेत उल्लू को अत्यंत शुभ माना जाता है। यह मां लक्ष्मी के आशीर्वाद और धन-समृद्धि का प्रतीक है। इसी कारण जब भक्तों ने मंदिर शिखर पर इस दृश्य को देखा तो इसे शुभ संकेत के रूप में लिया। यह दृश्य बाबा विश्वनाथ की कृपा और लक्ष्मी माता के आशीर्वाद का संकेत है। ऐसी घटनाएं न केवल भक्तों की आस्था को और मजबूत करती हैं, बल्कि वाराणसी के इस पवित्र धाम की आध्यात्मिक महिमा को भी और बढ़ाती हैं।