काशी विश्वनाथ मंदिर की गर्भगृह में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने ली थी तस्वीर, हो रही पूछताछ

काशी विश्वनाथ मंदिर की गर्भगृह में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने ली थी तस्वीर, हो रही पूछताछ

वाराणसी (रणभेरी):  श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग की तस्वीर खींचते हुए जिस युवक की फोटो गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। वही इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया था जिसके बाद हरकत में आये श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने उक्त व्यक्ति को चिह्नित कर लिया है। फोटो खींचने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है जिसकी ड्यूटी गर्भगृह में लगी थी। फिलहाल उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है और उससे पूछताछ हो रही कि उसने यह तस्वीर खुद के लिए ली थी या किसी के कहने पर। 

वहीँ सीईओ सुनील वर्मा ने कहा कि यहां पर इस तरह की फोटो लेना स्वीकार्य ही नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत किसी को भी नहीं है। इस तरह की हरकत यहां कतई बर्दाश्त नहीं होगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी कि सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि वह यूपी पुलिस का एक सिपाही है, जिसका नाम शशांक शेखर है। उसे अब गर्भगह की ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं आगे जांच चल रही है। पता लगाया जाएगा कि उसने फोटो अपने लिए क्लिक की या किसी और के लिए।  यह तस्वीर कल  दोपहर में भोग आरती के पहले की बताई जा रही है। फोटो में दिख रहा कि मंदिर की साफ-सफाई भी हुई है। गर्भगृह में लगे कैमरे से लाइव दर्शन के दौरान एक सामाजिक कार्यकर्ता ने यह दृश्य देखा। स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।