फेक आईडी बनाकर व्यापारी को बदनाम करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

फेक आईडी बनाकर व्यापारी को बदनाम करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): सारनाथ थाना क्षेत्र के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी शशिकांत पांडेय ने पुलिस से शिकायत की है कि शिवपुर की एक महिला उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें बदनाम कर रही है।

व्यापारी ने आरोप लगाया कि महिला उनकी फोटो लगाकर लगातार अमर्यादित टिप्पणियां कर रही है। इससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही है। शशिकांत का कहना है कि उन्होंने महिला से फेक आईडी बंद करने को कहा था, लेकिन वह लगातार उस पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रही है।

शशिकांत ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मुकदमे में आरोपी दिखाकर पाक्सो न्यायालय में बदनाम करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद अखबारों में उनके खिलाफ भ्रामक खबरें भी प्रकाशित करवाई गईं, जिससे उनकी काफी बदनामी हुई। मामले की शिकायत पहले व्यापारी ने साइबर क्राइम थाने में की थी, जहां से उन्हें सारनाथ थाना भेजा गया।

थाना प्रभारी सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा 66A और 66C में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।