वाराणसी में ठंडी हवाओं के चलने से बढ़ी ठिठुरन से कांपे लोग, 21 जनवरी तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सर्द बना रहा, जिससे गलन ने लोगों को कंपा दिया है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। वहीं, आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोपहर में कुछ देर के लिए बादलों के पीछे से हल्की सी धूप निकली, लेकिन इससे सर्दी से कोई राहत नहीं मिल सकी। वही मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस तरह का मौसम अभी 21 जनवरी तक बने रहने की संभावना हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा।दिन में हल्की धूप जरूर हो रही है लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से उसका कोई असर नहीं है। मंगलवार को तो दिन की तरह ही शाम को भी नम हवाएं चलती रही।
सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को 15.0 जबकि न्यूनतम तापमान भी 7.7 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 5.0 तक आ गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से गलन बढ़ी है।