चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत, खुद ही चला रहे थे गाड़ी

चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत, खुद ही चला रहे थे गाड़ी

प्रयागराज। घर से अस्पताल जाते समय फार्मासिस्ट की चलती गाड़ी में अटैक आने से मौत हो गई। उनकी कार घर से कुछ ही दूर पर झूंसी-सोनौटी मार्ग पर खड़ी मिली, जिसमें वह पड़े थे। गाड़ी खुद ही चला रहे थे और अकेले ही जा रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे।  हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट की चलती कार में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वह घर से अस्पताल के लिए अपनी कार से निकले थे। वह कार को खुद ही चला रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर संभवत: उन्हें अटैक आ गया। घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया। इसी दौरान उनकी सांसें थम गईं। राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। फार्मासिस्ट प्रमोद यादव (50) उपरदहां स्थित हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। वह झूंसी थाना क्षेत्र के मुंशी का पूरा गांव में किराए के मकान में रहते थे। वह अपनी कार से ही रोज अस्पताल जाते थे। बुधवार को भी वह घर से अस्पताल के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर झूंसी-सोनौटी मार्ग पर साढ़े नौ बजे पहुंचे थे कि उनको अटैक आ गया। घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। वह ड्राइविंग सीट पर लुढ़के थे और कार में अकेले ही थे। काफी देर तक उनको ड्राइविंग सीट पर बेहाल देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। करीब 12 बजे पुलिस पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उनके फार्मासिस्ट होने की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को फोन पर दे दी।