प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे तापमान पर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

लखनऊ। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे तपमान को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीटवेव से बचाव के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खास तौर से जंगलों में लगने वाली आग से जानवरों को बचाने के उपाय करने और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हर जिले में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने को कहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में भी अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाएं, ताकि समय से लोगों को आपदा की जानकारी मिल सके। सीएम बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में हीटवेव प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हीटवेव के कारण जनहानि हुई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि क्षतिपूर्ति देकर जनहानि की भरपाई नहीं की जा सकती। इसलिए जनहानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कि प्रदेश के कुछ जिलों में अभी से हीटवेव जैसी स्थिति है, इसलिए सभी विभाग सतर्क रहें। उन्होंने सभी जिलों व तहसील स्तर पर भी हीटवेव से बचाव की तैयारी की जानकारी मांगी है। शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग तेज करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही वन विभाग को पंछियों, जंगली जीव-जंतुओं को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने और वन कर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
लोगों को आने वाली आपदा से अलर्ट करें
सीएम ने जनता को आपदा आने से पहले ही जनता को अलर्ट करने और हाई रिस्क वाले जिलों में वज्रपात की समस्या को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने इन इक्विप्मेंट्स व वार्निंग सिस्टम की स्थापना, संचालन व कवरेज से जुड़े पहलुओं की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा है।