वाराणसी की सड़कों पर दौड़ेंगी 30 CNG बसें, चार्जिंग प्वॉइंट की भी मिलेगी सुविधा

वाराणसी की सड़कों पर दौड़ेंगी 30 CNG बसें, चार्जिंग प्वॉइंट की भी मिलेगी सुविधा

(रणभेरी): वाराणसी की आबोहवा को सुधारने के लिए परिवहन निगम ने नया प्लान तैयार किया है। अब वाराणसी के सड़कों पर अब CNG बसें भी दौड़ेगी। बनारस में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसकी तैयारियां जल्दी पूरी कर ली जाएंगी। इसके पहले शुरुआत शहर से ग्रामीण को जोड़ने की होगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक गौरव वर्मा ने बताया कि हम बनारस में 5 CNG बसों की शुरुआत कर रहे हैं। साथ-साथ 150 डीजल बसों को ऑपरेट कर रहे हैं। वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए डीजल बसों की संख्या को कम किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम डीजल बसों को कम कर इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को ऑपरेट करेंगे। परिवहन निगम द्वारा पहले चरण में 30 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाब भी कम होगा। इन बसों का रूट रामनगर, पड़ाव, राजातालाब, फूलपुर, पिंडरा सहित अन्य रुट शामिल हैं। इन बसों में CCTV कैमरे के लिए बैठने के लिए आरामदायक चेयर,चार्जिंग पॉइंट सहित कई सुविधाएं होंगी। इनसे शहर में पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा।