वाराणसी में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचला हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेहिया (बन) निवासी राजेंद्र पटेल (50 वर्ष) और उनके साथी राजकुमार पटेल (32 वर्ष) बाटी-चोखा पार्टी के बाद पान खाने स्थानीय बाजार गए थे।
वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शहर के अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक राजेंद्र पटेल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मनोरमा का रो-रोकर बुरा हाल है।