कैंसर-सफेद दाग से पीड़ित कार मिस्त्री ने कुएं में लगाई फांसी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित नदेसर टीवी टावर के पीछे गैराज में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक ने मंगलवार की सुबह कुएं की रस्सी में फांसी लगाकर जान दे दी। वह कैंसर और सफेद दाग के इलाज और उसके दर्द से परेशान था। पिछले दिनों रिपोर्ट में बढ़ते इन्फेक्शन की जानकारी देकर डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया था। आत्महत्या की घटना की जानकारी सुबह काम करने वाले कारीगरों को हुई जब वह कुएं से पानी निकालने पहुंचे। जिसकी सूचना गैराज मालिक को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
वाराणसी के नदेसर टीवी टावर के पीछे चार पहिया वाहन के गैरेज में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन नजरूल हसन (55) वर्ष ने कुएं में रस्सी के फंदा से लटका मिला। नजरुल हसन पिछले 20 सालों से लगभग गैराज में काम करता था। जो वरुणा पुल के पास निवासी है। नजरुल हसन तीन भाई है।
गिराज के मालिक बबलू मिस्त्री ने बताया कि 50 सालों से अधिक फोर व्हीलर गाड़ी का गैराज हमारा है जहां पर नजरू हसन 20 सालों से काम कर रहा था। उसके मुंह में कैंसर की शिकायत थी। जिसके कारण वह काफ़ी परेशान रहता था। आज सुबह उसकी शव कुएं में लटकी हुई मिली। जिसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना दी, जिसकी जानकारी पाकर पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।